Fashion Designer Kaise Bane? fashion designer banne ke liye kya kare hindi में जाने, फैशन डिज़ाइनर बनना कोई मुश्किल या नामुमकिन नही है आप चाहें तो फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते है तो आज हम आपको फैशन डिजाइनिंग के कोर्स, बेस्ट कॉलेज इन इंडिया, कैरियर स्कोप, कोर्स फीस आदि के बारे में बताएगे अगर आप fashion designing में अपना career बनाने का सपना देख रहे है तो आप बिलकुल सही जगह आए है आज हम इस पोस्ट में fashion designer कैसे बने? इसके बारे में पूरी जानकारी देगे|
Fashion designer बनने के लिए best college में एडमिशन कैसे ले सकते है आज के ज़माने में fashion designer की value बहुत ज्यादा है, अगर आपके अंदर रूचि है तो आप एक अच्छा fashion designer बन सकते है अगर आपके दिमाग में भी कपड़ो को देख कर तरह-तरह के डिजाईन आते है तो इसका मतलब है की आपके अंदर भी फैशन डिज़ाइनर बनने की क्षमता मौजूद है fashion designing में आप एक अच्छा करियर बना सकते है और पैसे कमा सकते है|
सबसे पहला गुण जो होना चाहिए एक फैशन डिज़ाइनर में रचनात्मक सोच जिसको हम क्रिएटिविटी कहते है, अगर आपकी रचनात्मक सोच नहीं है तो फैशन डिजाइनिंग में कामयाबी पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा क्युकी फैशन डिजाइनिंग में कपड़ो को डिजाईन करने के लिए आपको सबसे अलग डिजाईन सोचना होगा, ऐसा सिर्फ कोई रचनात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति ही कर सकता है fashion designer के दिमाग में हमेशा कुछ अलग सोचने की क्षमता होनी चाहिए|
आप जो मशहुर हस्तियों को टेलीविज़न पर स्टाइलिश ड्रेस में देखते हो वो सब भी किसी डिज़ाइनर से ही डिजाईन किया हुआ होता है हमारे इंडिया में कुछ फेमस फैशन डिज़ाइनर के नाम famous fashion designer name in india जैसे: Manish Malhotra, Sabyasachi Mukherjee, Ritu Kumar, Tarun Tahiliani, Rohit Bal, Neeta Lulla, Anita Dongre, Sandeep Khosla, Masaba Gupta आदि अगर आप भी इनके तरह एक सफल फैशन डिज़ाइनर बनने का ख़्वाब देखते हो तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी, क्युकी आज जो यह जिस मुकाम पर पहुंचे है इसके लिए टैलेंट के साथ-साथ मेहनत की भी जरुरत होती है|
वहीँ दूसरी ओर Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal, Ebay, Jabong आदि e-shopping जैसी कंपनी फैशन इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है, फैशन मार्केट में ग्रोथ की वजह फैशन के प्रति लोगो का लगाओ होना इन दिनों में फैशन शो भी बहुत पॉपुलर हो चूका है, फैशन शो में फैशन डिज़ाइनर के अलावा नए-नए फैशन डिज़ाइनर को भी अपने डिजाईन की गई ड्रेस पेश करने का मौका मिलता है इन सब बातो को देखते हुए फैशन इंडस्ट्री में बहुत ही शानदार करियर बनाया जा सकता है|
आज कल के मॉडर्न ज़माने को देखते हुए आपके दिमाग में नई-नई चीजे करने की क्षमता होनी चाहिए और आज कल के कपड़ो में कितना बदलाव आ चूका है आप देख सकते हो पहले लोग कैसे कपड़े पहनते थे, पहले के डिजाईन में और आज के समय में उन कपड़ो के डिजाईन में कितना बदलाव आ गया है, fashion designer kaise bane इस सवाल का जवाब आपको इस लेख को पूरा पढने से आपको पता चल जाएगा और fashion डिज़ाइनर बनने के लिए क्या आवश्यकता पड़ती है|
Table of Contents
Fashion Designer कैसे बने?

फैशन डिज़ाइनर कैसे बने? आप जो आज कल कपड़ो में जो आप फैशन देखते हो इसके पीछे भी फैशन डिज़ाइनर की बहुत ज्यादा मेहनत होती है फैशन डिज़ाइनर को हमेशा कुछ नया सोचना होता है जो किसी ने डिजाईन नही किया हो “unique quality” और लोगो को पसंद भी आए, जब आप अपना करियर को fashion designer बनने के लिए चुनते हो तब आपके दिमाग में बस एक ही बात होनी चाहिए fashion designer बनना लेकिन आपको कड़ी मेहनत भी करनी होगी और रचनात्मक सोच अपने अंदर लाना होगा|
एक सफल फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए कोई औपचारिक शिक्षा या प्रमाण की आवश्यकता नही होती है, लेकिन इसे करना भी इतना आसान नही होता है| एक फैशन डिज़ाइनर बनने के लिए आपको ड्राइंग, सिलाई, और डिजाईन कौशल, फैशन का ज्ञान होना आवश्यक होता है| आपको एक मजबूत फैशन पोर्टफोलियो बनाने का सामान्य रूप से ज्ञान होना चाहिए, सफल फैशन डिजाइनरों में कौशल की एक विस्तृत श्रृंखला होती है, जिसमें ड्राइंग, रंग और बनावट के लिए तीन आयामों में अवधारणाओं की कल्पना करने की क्षमता होती है, और सभी प्रकार के कपड़ों को सिलाई और काटने में शामिल यांत्रिक कौशल शामिल हो|
आपके अंदर एक क्रिएटिविटी होनी चाहिए आपका इसमें interest है तो आप दुसरे लोगो की तरह fashion designing के field में अपना करियर बना सकते है और बहुत सारा पैसे भी कमा सकते है आपका mind तेज होना चाहिए मतलब समझे की कपड़े कैसे चलते है आज के समय में डिजाईन करते समय कपड़ो पर आपका गहन ज्ञान ठीक से उपयोग करने के लिए बिलकुल सही हो साथ में यह भी ज्ञान होना चाहिए की कपड़े कहाँ से लाए|
- जिओ फाइबर क्या है जाने प्लान्स, फीचर, रजिस्ट्रेशन
- गलो एप्प से पैसे पैसे कैसे कमाए
- जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए?
- सांग डाउनलोड कैसे करे?
मौजूदा डिज़ाइनर से सीखे, ना केवल वो कौन है बल्कि उनकी पृष्ठभूमि, उनकी हस्ताक्षर शैली, वे सीखने की प्रक्रिया, जहां उन्होंने अध्ययन किया, यह जानने के बाद आपको अपने आप को एक बेहतर डिजाइनर बनने में मदद मिलेगी, क्योंकि आप अपने विचारों पर उधार ले सकते हैं और निर्माण कर सकते हैं, अगर आप करियर की योजना बना रहे हैं तो रोजाना लंबे समय तक फैशन की गहरी समझने की हासिल करे, फैशन डिज़ाइनर का यह स्थान और समय के अनुसार परिवर्तनशील होता रहता है इस समय प्रतिदिन बाज़ार में नई डिजाईन को प्रदर्शिक किया जाता है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षिक करती है|
फैशन डिज़ाइनर में महिला और पुरुष दोनों के कपड़े और अन्य आकर्षक बढ़ाने वाली वस्तुएं जैसे: कंगन, जेवर, पैंट शर्ट, लैगी, कुर्ती, कोट पैंट, जुटे आदि के डिजाईन बनाने होते है अब आपको चुनना है आपका interest किस चीजो में सबसे अच्छा है उस field में अपना करियर बना सकते है|
Best Fashion Designing College in India
फैशन डिजाइनिंग को भारत में सबसे ज्यादा रोमांचक वाले करियर विकल्पों में से एक माना जाता है फैशन डिजाइनिंग में पूरी तरह से करियर केवल शिक्षाविदों के साथ प्राप्त नहीं किया जा सकता है, इसके लिए फैब्रिक, इनर टैलेंट, स्टाइलिंग और डिजाइनिंग और इंडस्ट्रियल एक्सपोजर आदि के लिए एक गहरी लगन की आवश्यकता होती है। भारत में फैशन डिजाईन कॉलेज रिच इंडस्ट्रियल एक्सपोजर-कम-क्रिएटिव डिजाइनिंग पाठों के दोहरे लाभ को प्रस्तुत करते हैं जो विश्व स्तर के मानकों के हैं|
आइए अब जानते है वो कौन-कौन से college है जिसमे आप एडमिशन लेने पर एक अच्छा करियर बना सकते है इंडिया में बहुत से ऐसे college है जिसमे से हम उन टॉप college के बारे में बताएगे, तो आइए सारे कॉलेज के बारे में जानकारी देते है|
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Delhi
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Bangalore
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Chennai
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Patna
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Gandhinagar
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Hyderabad
- National Institute of Fashion Technology (NIFT), Kolkata
- Pearl Academy, Delhi
- Pearl Academy, Jaipur
- Symbiosis Institute of Design, Pune
- Amity School of Fashion Technology, Noida
- Sophia Polytechnic, Mumbai
- IITC, Mumbai
- JD Institute of Fashion Technology, Mumbai, Jaipur
- School of Fashion Technology, Pune
Fashion Designing Course Qualification
फैशन डिजाइनिंग में कोर्स करने के लिए क्लास 12th पास होना जरुरी है, आप UG स्तर पर भी फैशन डिजाइनिंग कोर्स को पूरा कर सकते है और PG स्तर पर भी फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है भारत के किसी भी कॉलेज में UG या PG से डिप्लोमा का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है, fashion designer ka course kitne saal ka hota hai 1,2,3,4 साल तक का होता है तो आइए इनके बारे में डिटेल्स से जानते है|
- UG Level: आपकिसी भी स्ट्रीम से (Science/ Commerce/ Arts) से हो फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के पात्र है लेकिन आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से अपनी कक्षा 12 की हो, अपनी पढाई के आधार पर तीन या चार साल का कोई भी कोर्स कर सकते है ये आपके ऊपर निभर्र करता है|
- PG Level: पोस्ट ग्रेजुएटकेबाद अगर आप फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको आगे बढ़ना चाहिए आप किसी भी स्ट्रीम से PG प्राप्त किये हो, आप किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होने के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी किए हो आप फैशन डिजाइनिंग में 2 साल का भी कोर्स कर सकते या 3 साल का भी ये depend आपके ऊपर करता है|
Fashion Designing Course Fees Details
आप कोई भी कोर्स किए हो चाहें वो 12th पास हो या फिर ग्रेजुएट हो फैशन डिजाइनिंग में बस आपकी क्वालिफिकेशन देखी जाती है ठीक उसी तरह आप फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना चाहते हो तो आज हम आपको उन सभी कोर्स के बारे में बताएगे चाहें आप UG या PG हो, फैशन डिजाइनिंग में जितने भी कोर्स होते है 1 साल से लेकर 3,4 साल तक का होता है और इसके साथ ही फीस भी बताएगे की आप किन कोर्स में कितना फीस लगता है fashion designing courses and fees details in hindi इसके बारे में जानते है और fashion designer kaise bane आपको समझ में आ गया होगा|
फैशन डिजाइनिंग में कोर्स को करने के लिए न्यूनतम फीस 1,00,000 लाख से लेकर 7,00,000 लाख साल का लगता है ये सब कॉलेज के ऊपर निर्भर करता है अगर आप प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो ज्यादा फीस लगता है और अगर आप गवर्मेंट कॉलेज में जाएगे तो कम फीस लगता है तो इसके बारे में डिटेल्स से जानते है|
List of UG Level Courses and Fees in Fashion Design:
- BDes Fashion Design
- BSc Fashion Design & Technology
- BSc Fashion Design
- BA Fashion Design (Hons)
- Undergraduate Diploma in Fashion and Apparel Design
- Diploma in Fashion Design
- Fashion and Textile Design
List of PG Level Courses and Fees in Fashion Design:
- MDes Fashion Design
- MSc Fashion Designing
- MA Fashion Design
- MSc Fashion Design & Technology
- MBA Fashion Design Management
- MBA Fashion Management
- PG Diploma Fashion Design
Career Scope in Fashion Designing
फैशन डिजाइनिंग में करियर का स्कोप, फैशन डिजाइनिंग भारत में पिछले कुछ वर्षो में बहुत लोकप्रिय हो चूका है और कई लोग इसे अपना करियर के रूप में देखते है आर्थिक की तुलना में भारतीयों की आय में बढ़ोतरी हुई है इसीलिए, लोगो के पास अतीत की तुलना में बेहतर जीवन है और वे अपने पोशाक पर अधिक खर्च करते है ऐसे डिजाईन कपड़ो की मांग है जो विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को नए-नए कपड़े और डिजाईन देखने को मिल रहा है, fashion designer kaise bane.
आज के समय में भारत में बहुत तेजी से fashion industry बढ़ रही है आज का fashion युग हर किसी को आकर्षिक कर रहा है, इसीलिए फैशन डिजाईन लोगो का पसंदीदा ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है| पहले ज़माने में बहुत बढ़े सेलेब्रिटी ही शादी समारोह में फैशन डिज़ाइनर के द्वारा डिजाईन किए गए पोशाक पहनते थे, लेकिन बर्तमान समय में ऐसा नही है अब तो बहुत से लोग शादी, समारोह के लिए स्पेशल फैशन डिज़ाइनर से डिजाईन कराते है|
इसके अलावा फिल्म, टीवी शो, हॉलीवुड, बॉलीवुड, में कलाकारों के लिए भी स्पेशल पोशाक डिजाईन कराई जाती है, सबसे खास बात यह है की इन दिनों नई-नई डिजाईन के कपड़े लोगो को पसंद आ रहे है, मॉडर्न ज़माने में ग्राहकों को मॉडर्न डिजाईन पसंद आ रहे है, एसोचैम के रिपोर्ट के अनुसार इंडिया में डिज़ाइनर कपड़ो का बर्तमान बाज़ार लगभग 1,62,900 करोड़ का है, मित्तल, अंबानी, बिड़ला व टाटा जैसे बड़े-बड़े बिजनेसमैन भी इस सेक्टर में आ गए है|
फैशन डिजाइनिंग में आमतौर पर ग्लैमर से भरे हुए रूप में देखा जाता है, हालांकि इस क्षेत्र में बहुत ही चुनौतियों की संख्या से भरा है भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैशन का दायरा बढ़ा है, फैशन डिजाइनिंग के छात्रों ने अपने फैशन डिजाइनिंग का अध्ययन को पूरा करने के बाद कई सारे विकल्प चुन सकते है, इसी के बारे में हम बताए है, fashion designer kaise bane? आप किस लाइन को चुन सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है, हम आपको कुछ फेमस करियर के बारे में बताएगे|
- Fashion Designers
- Fashion illustrator
- Fashion Stylist
- Fashion Consultant
- Fashion Merchandiser
- Fashion Coordinators
- Fashion Journalist
- Modelling
- Fashion Photography
- Textile Designer or Fabric Designer
Fashion Designing के बाद Salery
फैशन डिजाइनिंग करने के बाद करियर की बात आती है, fashion designer ki salery kitni hoti hai शुरुवात में fashion designer की सैलेरी 15,000 से 20,000 हजार प्रतिमाह मिल जाते है वहीँ अच्छे कॉलेज से जो स्टूडेंट कोर्स किए होगे उनकी सैलेरी 25,000 से 30,000 हजार प्रतिमाह होती है, और अनुभव के आधार पर सैलेरी बढती भी रहती है|
आप किसी भी इंडस्ट्री में जॉब करने जाते हो सैलेरी आपकी इतनी ही रहती है अगर आप चाहें तो कुछ साल करने के बाद खुद का कुछ अपना ब्रांड बना सकते है, कई लोग बस जॉब इसलिए करते है उनको अनुभव हो जाए की कंपनी में कैसे काम होता है उसी आधार पर अपना कुछ खोल सकते है, अगर जॉब ही करनी है तो वो भी कर सकते है अगर आपका सपना एक बड़ा फैशन डिज़ाइनर बनने का तो मेहनत करोगे तो जरुर कामयाब हो जाओगे|
“इस पोस्ट में हमलोगों ने सीखा की fashion designer kaise bane और fashion designing ke liye college kaun sahi rahega, fashion designing salery, scope kya hai fashion designing me, इत्यादि आज ये सब टॉपिक पर हमने बात की है आपको ये पोस्ट कैसा लगा जरुर बताए अगर कोई सवाल या सुझाव है तो पूछ सकते है धन्यवाद!”